IND VS AUS : विराट कोहली ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य

By Ravi Mishra

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम काफी आगे दिखाई दे रही है। पहली पारी में 150 पर सिमटने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिए। भारत की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड की बाउंसर गेंद पर अपर कट शॉट के साथ यशस्वी जायसवाल ने यह शतक लगाया। पारी के दौरान जायसवाल ने 8 चौके और 3 छक्के जड़े। इसी के साथ जायसवाल भारत के लिए बांए हाथ के बल्लेबाज द्वारा एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। जायसवाल 161 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली ने लगाया शतक

‘मोडर्न डे ग्रेट’ विराट कोहली एक बार फिर पुराने फॉर्म में लौट चुके है। पहली पारी में जल्दी आउट होने वाले विराट ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन पूरे किए। पारी के दौरान विराट शानदार लय में दिखाई दिए। विराट ने लाबुशेन की गेंद पर चौका लगा विराट ने अपना शतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया है। चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बल्लेबाज मैकस्वीनी 0 के स्कोर पर कप्तान बुमराह के शिकार बने। नाइटवॉच मैन पैट कमिंस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिराज के शिकार बने। आज तक इतिहास में कभी भी चौथी पारी में इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं किया गया है। उम्मीद है कि चौथे दिन इस खेल का रिजल्ट हमारे सामने आ जाएगा।

Exit mobile version