IND vs AFG : पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत पर भारतीय टीम को दी बधाई

By Shera Rajput

Published on:

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है। बुधवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम को शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जमाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
PM मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी जीत की बधाई
वही, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर यानि ‘एक्स’ पर लिखकर कहा कि हमारी क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में यादगार जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान पर प्रभावशाली जीत हासिल करके अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा है। टीम को बधाई।”
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा की 84 गेदों में 131 रन की शतकीय पारी के दम पर भारत ने एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को यहां अफगानिस्तान को 90 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

Exit mobile version