
IND vs AFG : बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और अफगानिस्तान के बीच शानदार मैच देखने को मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में दोनों टीमों का ये पहला मैच था। बता दें, टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबले अमेरिका में खेले थे, जिसके बाद अब सुपर 8 में मैच खेलने के लिए वह वेस्टइंडीज पहुंची थी। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में सभी 4 मैच जीते थे। वहीं, अफगानिस्तान को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वही सुपर-8 में भी टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जीत लिया है। पर टीम के दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का एक फिर खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसे देख कर फैंस बेहद गुस्से में है उन्होंने जमकर जडेजा के ऊपर गुस्सा निकाला।
HIGHLIGHTS
दरअसल, इस मैच में जडेजा ने 5 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाए। फजलहक फारूकी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। मौजूदा टूर्नामेंट में पहली बार जडेजा के बल्ले से रन निकले। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी बल्लेबाजी आई थी, जिसमें वह डक पर आउट हुए थे। जडेजा टूर्नामेंट में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाने में फ्लॉप साबित हुए हैं। टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। लगातार फेल होने की वजह से फैंस सोशल मीडिया के जरिए जडेजा पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्लच और बिग मैच प्लेयर क्यों कहा जाता है। उन्होंने बल्लेबाजी में स्काई का बखूबी साथ दिया।
टीम इंडिया ने सुपर-8 राउंड में अपना पहल मैच जीत लिया है। 182 रनों के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजाई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। वहीं, गुलबदीन नैब ने 17 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों को 3-3 सफलता मिली। साथ ही कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए और रवींद्र जडेजा-अक्षर पटेल के नाम 1-1 विकेट आया।