इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया Rohit-Dhawan की जोड़ी ने

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार यानी 14 जुलाई को लॉडर्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे बिल्कुल ही फ्लॉप नजर आई। भारत इस मैच में 86 रन से हार गया। भारतीय टीम के सलामी जोड़ी Rohit-Dhawan की जोड़ी ने बहुत शुरूआत की थी।

Rohit-Dhawan ने अपने नाम किया एक नया रिकॉर्ड दर्ज

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में Rohit-Dhawan ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इसके साथ रोहित और धवन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया।

बता दें कि रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

जेसन रॉय औैर एलेक्स हेल्स के नाम था पहले यह रिकॉर्ड

Rohit-Dhawan से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स के नाम पर था। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लिए एक साथ 879 रनों की साझेदारी की है।

इस रिकॉर्ड को रोहित और धवन की जोड़ी ने तोड़ते हुए शनिवार को 893 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के एलेस्टर कुक और बेल की ओपनिंग जोड़ी केनाम 858 रन हैं तो वहीं जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने अब तक 822 रन बना चुके हैं।

भारतीय टीम हो गई 236 रनों पर ढेर

दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए थे।

भारतीय टीम को 323 रनों का लक्ष्य मिला जिसे वह हासिल करने में नाकाम रहे। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 236 रन पर ही ढेर हो गई। दूसरा वनडे जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम ने इस वनडे सीरीज में वापसी कर ली।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव पर किया होमवर्क

पहले वनडे के हीरो कुलदीप यादव पर इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज होमवर्क करके आए थे। इस बात का अंदाजा मॉर्गन और रुट के बीच हुए तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से पता चलता है। इंग्लैंड के यह दोनों बल्लेबाज कुलदीप यादव को बिना किसी मुश्किल के खेल रहे थे।