न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में इस तरह होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसको भारत ने 3-0 से जीत लिया है। भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में करारी मात दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 जनवरी गुरुवार को इस सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आखिरी दो मैचों के लिए आराम दे दिया गया है। जिसके बाद टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। ऐसे कायस लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल डेब्यू कर सकते हैं।

इसके साथ ही अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजी महेंद्र सिंह धोनी जो तीसरे मैच में चोट की वजह से नहीं खेले थे वह इस मैच में वापस कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस तरह हो सकती है।

रोहित और शिखर करेंगे ओपनिंग

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन लगातार टीम को अच्छी शुरूआत दिला रहे हैं। इस सीरीज के पहले तीन मैचों में धवन और रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी साथ ही अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। चौथे वनडे में भी धवन और रोहित की जोड़ी ही ओपनिंग करती हुई दिखाई देगी।

शुभमन, अंबाती रायडू और केदार जाधव मिडिल कर्म संभालेंगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और इनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चौथे मैच में डेब्यू कर सकते हैं। विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर शुभमन गिल को बल्लेबाजी करने के लिए उतरा जा सकता है। गिल के बाद केदार जाधव और अंबाती रायडू चौथे और पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे विकेटकीपिंग का भार

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी तीसरे मैच में हैमस्ट्रिंग की वजह से नहीं खेल पाए थे तो वह चौथे मैच में वापसी कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद तीसरे वनडे में वापसी करते हुए बेहतरीन फील्डिंग और गेंदबाजी की थी। चौथे वनडे में भी हार्दिक को ही मौका दिया जाएगा।

खलील अहमद, भुवनेश्वर, चहल और कुलदीप गेंदबाजी करेंगे

ऐसा कहा जा रहा है कि हेमिल्टन वनडे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया जाएगा। इस मैच में युवा गेंदबाज खलील अहमद को शमी की जगह मौका मिल सकता है। इसके साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल नजर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

Exit mobile version