इमरान ताहिर के DRS अनुरोध में धोनी ने इस तरह दी स्माइल, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

एमएस धोनी जब भी डीआरएस का उपयोग करते हैं जो उससे पहले वह बिल्कुल सटीक होते हैं वहीं केकेआर के खिलाफ मैच में इमरान ताहिर ने धोनी से डीआरएस लेने का अनुरोध किया तो उन्होंने ताहिर को ऐसी मुस्कुराहट दी जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स को बहुत अच्छा लग गया। बीते मंगलवार एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में मैच खेला गया जिसमें धोनी और ताहिर के बीच हुई बात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

जब केकेआर को सीएसके ने 8 विकेट से हराया तो उस समय कई फैन्स जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरे फैन्स उस दृश्य को देखकर खुश हो रहे थे जब ताहिर ने धोनी को डीआरएस लेने का अनुरोध किया था और उन्होंने ताहिर को एक प्यारी सी मुस्कान दी थी। इमरान ताहिर ने एमएस धोनी को डीआरएस लेने के लिए अनुरोध किया तो उन्होंने छोटी से मुस्कुराहट दे दी। एक यूजर ने दोनों खिलाडिय़ों की बातचीत के वीडियो पर कहा, धोनी ने पहले ही डीआरएस लेने के लिए हाथ खड़े कर दिए थे। वह हमेशा उपकृत करने के लिए तैयार रहते हैं।

यहां पढ़े ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/MiROfficial10/status/1115643212679528448

15वें ओवर में ताहिर ने गेंद डाली थी उसके बाद डीआरएस का अनुरोध किया गया क्योंकि गेंद आंद्रे रसेल के पैड पर जाकर लगी थी। ताहिर की एक अति उत्साहित अपील के बाद धोनी ने डीआरएस ले लिया। हालांकि डीआरएस में यह पुष्टि हो गई कि गेंद पैड पर लगी है लेकिन वह स्टंप से चूक गई थी। सीएसके ने यह रिव्यू गंवा दिया क्योंकि अंपायर ने यह पहले ही नॉट आउट दे दिया था।

क्रिकेट फैन्स ने धोनी की जमकर तारीफ

#1

#2

#3

#4

#5

#6

Exit mobile version