बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे विराट

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिये इंग्लिश काउंटी टीम सरे में कप्तान रोरी बर्न्स के नेतृत्व में खेलने उतरेंगे। भारतीय कप्तान विराट इंग्लैंड टीम के दौरे से पहले इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिये खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे। विराट जून में सरे के लिये बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे और इस कारण से वह अफगानिस्तान के खिलाफ उसके एकमात्र पदार्पण टेस्ट का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे जो 14 जून को बेंगलुरू में होना है।

विराट आईपीएल के 11वें संस्करण के 27 मई को समाप्त होने के बाद काउंटी खेलने रवाना होंगे। सरे की टीम में स्टार विदेशी खिलाड़ी विराट को लेकर खासा उत्साह है लेकिन स्टार भारतीय अपने से युवा और कम अनुभवी कप्तान बर्न्स की कप्तानी में खेलने उतरेंगे। 27 साल के बर्न्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वह 96 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.43 के औसत से 6548 रन बना चुके हैं जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

बल्लेबाज बर्न्स ने सरे के लिये 42 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.31 के औसत से 1271 रन बनाये हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय टीम अहम इंग्लैंड दौरे में तीन ट्वंटी 20 मैचों से शुरूआत करेगा जिसके बाद तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। इंग्लैंड दौरे से पहले भारत 27 और 29 जून को आयरलैंड के साथ दो ट्वंटी 20 मैच खेलने उतरेगा।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।