अब पाकिस्तानी गेंदबाज राहत महसूस कर रहे होंगे...बोले Sunil Gavaskar

मुझे पूरा यकीन है कि अब पाकिस्तानी गेंदबाज राहत महसूस कर रहे होंगे ..
Sunil Gavaskar
Sunil GavaskarImage Source: Social Media
Published on

T20 World Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे। इस मैच में ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान जीत के बेहद करीब है, लेकिन तभी Virat Kohli ने Haris Raufकी गेंदों पर दो शानदार छक्के लगाकर पूरा मैच पलट दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद से ही पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए वह रात किसी बुरे सपने से कम नहीं रही।

अब जब भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने जा रहे हैं, तो इस बार Virat Kohli मैदान में नहीं होंगे। Virat Kohli ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में पाकिस्तान को Virat Kohli का सामना करने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा चाहे वो एशिया कप 2025 हो या अगला T20 WC।

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इस ऐतिहासिक मैच की याद ताजा की। उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,

"मुझे पूरा यकीन है कि अब पाकिस्तानी गेंदबाज राहत महसूस कर रहे होंगे कि उन्हें विराट कोहली का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेलबर्न की उस पारी को कैसे भूल सकते हैं? जब ऐसा लग रहा था कि भारत हार जाएगा, तब कोहली ने हरिस रऊफ की गेंदों पर दो हैरान कर देने वाले छक्के लगाए और फिर अश्विन ने मैच खत्म किया।"

गावस्कर ने यह भी कहा कि विराट सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, एक शानदार खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के लिए उनके खिलाफ खेलना हमेशा चुनौती रहा है।

Virat Kohli
Virat Kohli Image Source: Social Media

विराट कोहली अब टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारत की बल्लेबाजी कमजोर है। भारत के पास अभी भी सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन जैसे टॉप बल्लेबाज हैं। इसके अलावा, इस समय टी20I में नंबर 1 रैंक पर मौजूद अभिषेक शर्मा भी टीम को मजबूती देते हैं।

इसके बावजूद गावस्कर मानते हैं कि पाकिस्तान की टीम विराट कोहली के न होने से थोड़ी राहत की सांस जरूर ले रही होगी।

"अगर मैं पाकिस्तानी होता, तो जरूर चैन की सांस लेता कि हमें विराट कोहली का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्लेबाज के रूप में ही नहीं, खिलाड़ी के रूप में भी," उन्होंने कहा।

जब गावस्कर से भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर चल रही 'बॉयकॉट' की बातों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए और वही करना चाहिए जो उन्होंने कहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com