Shubman Gill का बल्ला नहीं चला तो वह टीम से ड्रॉप हो सकते हैं : Dinesh Karthik

By Ravi Kumar

Published on:

Shubman Gil पिछले काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं। सेंचूरियन टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन की लगातार आलोचना हो रही है, ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर Dinesh Karthik ने Shubman Gill की बल्लेबाज़ी फॉर्म और टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं।

HIGHLIGHTS

  • Shubman Gill सेंचूरियन टेस्ट में हुए फ्लॉप
  • सरफ़राज़ खान बन सकते हैं मध्यक्रम के उपयुक्त विकल्प
  • Shubman Gill टेस्ट क्रिकेट में ओपनर से बने नंबर 3

उन्होंने कहा है कि घरेलु क्रिकेट में रजत पाटीदार और सरफ़राज खान जैसे खिलाड़ी टेस्ट टीम का दरवाज़ा ज़ोर-शोर से खटखटा रहे हैं। ऐसे में अगर अगले मुकाबले में Shubman Gill का बल्ला नहीं चलता है तो वह टीम से ड्रॉप भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि Shubman Gill पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं, वह पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं जिस तरह के वह खिलाड़ी हैं वह उस उम्मीद के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं। Shubman Gill 20 टेस्ट खेल चुके हैं और उनका औसत केवल 30 का है। वह बहुत लकी हैं की वह अभी भी टीम में बने हुए हैं।

Dinesh Karthik ने गिल की जगह रजत पाटीदार और सरफ़राज़ खान को टीम में लाने की बात भी कही। उन्होंने कहा भारतीय टीम को मध्यक्रम में एक खिलाड़ी की कमी खल रही है और वह हैं सरफ़राज़ खान। सरफ़राज़ खान के अलावा कोई और मध्यक्रम का दावेदार नहीं हो सकता। इसके अलावा चयनकर्ता रजत पाटीदार के नाम पर भी विचार कर सकते हैं। Shubman Gill वेस्टइंडीज दौरे से ही टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन वह वेस्टइंडीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे जबकि सेंचूरियन टेस्ट में भी गिल 2&26 रन बनाकर आउट हो गए थे। Shubman Gill का टेस्ट करियर अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है। उन्होंने कुल 19 टेस्ट मैच की 35 पारियों में 994 रन बनाए हैं और उनका औसत 31.06 का है।

Shubman Gill का क्रिकेट करियर

फॉर्मेट मैच रन हाईएस्ट औसत स्ट्राइकरेट शतक 200 अर्धशतक
टेस्ट 19 994 128 31.06 58.92 02 00 04
वनडे 44 2271 208 61.38 103.46 06 01 13
टी20 13 312 126 26.0 145.12 01 00 01