सचिन तेंदुलकर को ICC ने ट्रोल करने की कोशिश की तो दिया अपने अंदाज में मजेदार जवाब

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत के महान खिलाडिय़ों में जाना जाता है। सचिन तेंदुलकर ने बल्ले के साथ गेंद से भी कई कमाल दिखाए हैं। भारतीय टीम के गोल्डन आर्म के तौर पर भी सचिन तेंदुलकर को जाना जाता है। तेंदुलकर स्पिन गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी करते थे।

सचिन तेंदुलकर ने भारत को बल्ले और गेंद दोनों से कई मैच जीताए हैं। सचिन तेंदुलकर ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सचिन अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली को नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे।

सचिन ने आईसीसी के नो बॉल ट्वीट का दिया ये मजेदार जवाब

इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि सचिन जब गेंदबाजी कर रहे थे तब उनका पैर बॉलिंग क्रीज से आगे आया हुआ था। सचिन की ओवरस्टेपिंग वाली तस्वीर के साथ आईसीसी ने मजाक करते हुए दिग्गज अंपायर स्टीव बकनर की नो बॉल डिसीजन की तस्वीर साथ में पोस्ट कर दी थी और कैप्शन में लिखा था, अपना पैर देखिए सचिन।

आईसीसी के इस ट्वीट का जवाब सचिन ने अपने ही अंदाज में दिया है। आर्ईसीसी के इस ट्वीट पर सचिन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, कम से कम मैं इस बार गेंदबाजी कर रहा हूं, बल्लेबाजी नहीं। अंपायर का फैसला हमेशा अंतिम फैसला होता है।

दरअसल क्रिकेटी की दुनिया में स्टीव बकनर और सचिन तेंदुलकर का एक अनोखा ही रिश्ता था। सचिन और बकनर के कैरियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही हुई थी। सचिन के क्रिकेट कैरियर के बड़ हिस्से में स्टीव बकनर ने अंपायरिंग की है। स्टीव बकनर के कई गलत फैसलों को सचिन शिकार हुए हैं।

इन फैसलों में सबसे ज्यादा विवादित फैसला 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में जेसन गिलेस्पी की गेंद पर सचिन को पगबाधा आउट दे दिया था। स्टीव बकनर ने कई बार नाइनटीज में सचिन को गलत फैसले से आउट करार दिया हुआ है।

Mumbai T20 League में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद और बल्ले दोनों से किया शानदार प्रदर्शन