टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने बनाए पाकिस्तान के खिलाफ बिना गेंद खेले 10 रन

By Desk Team

Published on:

वेस्टइंडीज में आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 खेली जा रही है जिसमें भारतीय महिला टीम ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज करा दी है। रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाडिय़ों की गलती की वजह से भारतीय टीम को 10 रन फ्री में मिल गए।

भारतीय महिला टीम ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए टीम की अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया और पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। मिताली राज की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से हरा दिया।

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन ही बनाए थे। इसके जवाब में भारत की तरफ से मिताली राज ने 56 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को अपने दम पर जीताया। भारत ने 19वें ओवर में ही 134 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत को पाकिस्तान की गलती से मिले 10 रन

बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान टीम के खिलाडिय़ों की गलती की वजह से अंपायर ने भारत को 10 रन दिए। विकेट को नुकसान पहुंचाने के कारण दो बार पाकिस्तान पर पांच रन की पेनल्टी लगाई गई और इस तरह से भारतीय पारी की शुरूआत 10 रन से हुई।

भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दी

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहले मैच में 34 रन से हराने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया गया। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में शतक बनाया था जबकि दूसरे मैच में मिताली राज ने हाफसेंचुरी लगाई।

बता दें कि भारत अब ग्रुप बी में चार अंक के साथ टॉप पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है और उसके आगे बढऩे की राह मुश्किल हो गई है। भारत अपना अब अगला मैच 15 नवंबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा।