ICC ने बल्लेबाजों को किया सावधान, विकेटों के पीछे धोनी हों तो ना छोड़ें क्रीज

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर आईसीसी ने एक बड़ा बयान दे दिया है। अक्सर देखा गया है कि विकेट के पीछे धोनी बहुत तेजी से बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं। स्टंप गिराने में धोनी बहुत माहिर हैं। ऐसा ही वाकया न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में देखने को मिला है।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांचवें वनडे में 35 रनों से हरा कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में अपनी चीते जैसी रफ्तार से एक रन आउट किया था जिसके बाद आईसीसी ने ट्वीट करके दुनिया के सारे बल्लेबाजों को सावधान कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच में पांचवां और आखिरी वनडे वेलिंग्टन में खेला गया था जिसे भारत ने 35 रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड पर भारत की इस शानदार जीत में धोनी ने अहम योगदान दिया है।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेम्स नीशम एक समय पर भारत के लिए मुसीबत बन गए थे उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड लक्ष्य के पास पहुंचा रहा था। तभी धोनी ने नीशम को रन आउट करके सबको हैरान कर दिया और न्यूजीलैंड को जीत से दूर कर दिया। धोनी ने अपने अनुभव से नीशम को शानदार तरीके से रन आउट कर दिया।

फैन्स ने धोनी की जमकर तारीफ की

1.

2.

3.

आईसीसी धोनी से सावधान रहने के लिए कहा

नीशम को धोनी ने इस तरह किया रन आउट

मैच के दौरान एक समय पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर जमकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शॉर्ट लगा रहे थे जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी करने के लिए केदार जाध्व को लेकर आए। ओवर की पहली गेंद पर सैंटनर ने रन लेकर स्ट्राइक नीशम को दे दिया।

फिर दूसरी गेंद नीशम खेले उस पर भारत ने LBW की अपील कर दी लेकिन अंपायर ने मना कर दिया और उस बीच धोनी ने गेंद जल्दी से पकड़कर बहुत तेजी से विकेटों पर मार दी और वह रन आउट हो गए। नीशम ने 44 रन 32 गेंदों में बनाए थे और न्यूजीलैंड की पूरी पारी 217 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में धोनी को हुआ फायदा, नंबर वन के स्थान पर रहे विराट

Exit mobile version