भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपनी एमआरएफ Test Ranking को अपडेट कर दिया है। बता दें कि आईसीसी की इस रैंकिंग मे सबसे ज्यादा फायदा एलिस्टर कुक और केएल राहुल को हुआ है।
फायदा हुआ है कुक, राहुल, बटलर और जडेजा को
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने आईसीसी Test Ranking में 10वें स्थान के साथ विदाई ली है। तो वहीं भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज केएल राहुल ने 149 रन की शानदार पारी से 16 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह टेस्ट रैंकिंग के 19वें स्थान पर आ गए हैं।
बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस सीरीज के शुरूआती चार टेस्ट मैचों में रैंकिंग की दौड़ से फिसल गए थे लेकिन उसके बाद वह नंबर-4 पर दोबारा आ गए हैं। ऋषभ पंत अपनी शतकीय पारी के चलते अपने कैरियर की बेस्ट 111वीं रैंकिंग पर आ गए हैं।
वहीं जोस बटलर को भी इस टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का भी इनाम मिला है। जोस बटलर 9 स्थान के फायदे के साथ ही 23वें पायदान पर आ चुके हैं। वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह 12 स्थान के फायदे के साथ 58वें स्थान पर आ गए हैं।
कोहली और एंडरसन का कब्जा है टॉप पर
बल्लेबाजों की Test Ranking की बात करें तो टॉप पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कब्जा किया है। इस सीरीज में विराट कोहली ने कुल 593 रन बनाए है और वह 930 रेटिंग अंको के साथ टॉप पर आ गए हैं। उनके बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं। जिनके कुल 929 रेटिंग अंक हैं।
गेंदबाजो की सूची में जेम्स एंडरसन 899 रेटिंग अंको के साथ नंबर-1 स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान में कगिसो रबाडा आते हैं। जिनके 882 रेटिंग अंक हैं।
टीम में भारत 4-1 की हार के बाद भी अव्वल
बता दें, कि भले ही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हारी हो, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 115 अंको के साथ नंबर-1 स्थान पर बनी हुई हैं।