पाकिस्तान की हो रही है इस बिस्किट वाली ट्रॉफी को लेकर किरकिरी, ICC ने भी ले लिए मज़े

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय टी20 फॉर्मेट में विश्व की नंबर वन टीम है। लेकिन इन दिनों टी20 फॉर्मेट को लेकर पाकिस्तान टीम की खासी किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टीयूसी कप चल रहा है जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से जीत लिया है।

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इन दिनों पाकिस्तान में चल रहे इस मुकाबले की चर्चा हर कहीं हो रही है। टी20 सीरीज की शुरूआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्रॉफी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जिसके चलते मैच से ज्यादा पूरी दुनिया में इस सीरीज की ट्रॉफी की चर्चा होने लगी।

ट्रॉफी की वजह से मजाक उड़ रहा है पाकिस्तान का

बता दें कि ट्रॉफी की खास बात है इसमें एक बिस्किट लगाया गया है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की दुनियाभर में खासी फजीहत करा दी है। हर कहीं इस ट्रॉफी को लेकर पास्तिान का मजाक बनाया जा रहा है। हाल ही में पीसीबी ने अपने ट्विटर से टीयूसी कप 2018 की ट्रॉफी की एक तस्वीर साझा की।

आईसीसी ने भी किया पाकिस्तान बोर्ड को ट्रोल

उसके बाद तो आईसीसी ने इस तस्वीर को शेयर करके एक पोस्ट लिखा जिसके चलते दुनियाभार में लोग पाकिस्तान की ट्रॉफी को लेकर मजे लेने लगे।

ट्रॉफी के नीचे स्टंप है, जबकि उसके ऊपर एक बिस्किट को डिजाइन किया गया है। इस तस्वीर पर लोगों ने तो मजे लिए ही बल्कि आईसीसी भी अपने आपको रोक नहीं पाया। आईसीसी ने इस पर एक के बाद दो ट्वीट किए।

लोग भी कर रहे हैं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को ट्रोल

सोशल मीडिया पर इन दिनों इस ट्रॉफी को काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है। इसपर यूज़र्स ने कई मजाकिया कमेंट्स किए है। एक यूजर ने लिखा है “यह तस्वीर फोटोशॉप नहीं है, ध्यान दीजिए, यह तस्वीर फोटोशॉप नहीं है, यह एक असली क्रिकेट ट्रॉफी है ” इसी तरह कई लोगों ने इस ट्रॉफी पर जमकर मज़े लिए हैं।

https://twitter.com/TheBheem_/status/1055904365301518337

एक और यूज़र ने लिखा है कॉम्पिटिशन को बंद कर दीजिए, खेल को एक ऐतिहासिक ट्रॉफी मिल गई है।

https://twitter.com/anandicted/status/1056061625164156928