ICC ने कोहली को वॉकी-टॉकी मामले में दी क्लीन चिट

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के पहले मैच के दौरान वॉकी टॉकी इस्तेमाल करने के मामले में आज क्लीनचिट दे दी। फिरोजशाह कोटला मैदान में कल मैच के दौरान टेलीविजन फुटेज में कोहली को वॉकी टॉकी पर बात करते हुये देखा गया था। आईसीसी के अधिकारी ने बताया, आम तौर पर वॉकी टॉकी का इस्तेमाल टीम के सहयोग स्टाफ और ड्रेसिंग रूम के बीच संपर्क के लिये किया जाता है।

कोहली ने भ्रष्टाचार रोधी इकाई से वॉकी टॉकी इस्तेमाल की अनुमति ली थी। कुछ मीडिया रिपोटो’ में कहा गया था कि कोहली ने वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है जिसमें मैच के दौरान संचार उपकरण का इस्तेमाल नहीं करना होता है। आईसीसी नियमों के तहत ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है लेकिन खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर सकते है। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली।

Exit mobile version