आईसीसी ने मीरपुर पिच को ‘औसत से खराब’ करार दिया

By Desk Team

Published on:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका और बंगलादेश के बीच शेर ए बंगला स्टेडियम में खेले गए मीरपुर की पिच को’औसत से खराब’करार दिया है और साथ उसके खाते में एक नकारात्मक अंक भी जोड़ दिया है। आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने पिच को औसत से खराब करार दिया। उन्होंने पिच की रिपोर्ट बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भेज दी है। बून ने कहा,’ पहले दिन से ही यहां गेंद से पिच की सतह को तोड़ने के सबूत थे, जिसके परिणामस्वरूप पूरे मैच में असमान उछाल पाया गया।

पिच का झुकाव गेंदबाजों के पक्ष में था और बल्लेबाजों को अपने कौशल दिखाने का उचित मौका नहीं दिया गया।’ पिच को दिए गए नकारात्मक अंक पांच साल तक लागू रहेगा और इस दौरान अगर मीरपुर स्टेडियम के पांच नकारात्मक अंक हो जाते हैं तो 12 महीने तक वहां कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। श्रीलंका ने इस मैच को तीन दिन के अंदर ही 215 रन से जीत लिया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version