अंबाती रायडू को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए आईसीसी ने किया बैन

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू को आईसीसी ने उनके संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब रायडू के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे थे तो उन्हें 14 दिनों के अंदर के अपने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट देना था लेकिन वह नहीं दे पाए।

जिसकी वजह से आईसीसी ने उनपर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। बता दें कि आईसीसी की नियमावली के क्लॉज नंबर 4.2 के तहत रायडू पर यह फैसला लिया है।

गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट हुई थी 13 जनवरी को

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रायडू की गेंदबाजी पर जो यह फैसला लिया गया है वह आईसीसी की नियमावली के क्लॉज नंबर 4.2 के तहत पर लिया है। इस क्लॉज के अनुसार रायुडू जब तक टेस्ट नहीं देते हैं तब तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करेंगे।

जब रायडू टेस्ट देंगें आईसीसी उस रिपोर्ट को देखने के बाद इसपर अपना फैसला सुना देगी। बतादें कि 13 जनवरी को रायडू के इस संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के बारे में आईसीसी में रिपोर्ट की गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैैच सिडनी में रायडू खेल रहे थे।

रायडू सिर्फ घरेलू क्रिकेट में इस शर्त से कर सकते हैं गेंदबाजी

बीसीसीआई की इजाजत से ही घरेलू क्रिकेट में रायडू गेंदबाजी करना जारी रखेंगे। वैसे तो टीम में रायडू पार्ट टाइम गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं। अक्सर वह टीम में नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करने आते हैं। गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में रायडू कभी नहीं खेलें हैं यही वजह है कि भारत के लिए उनकी गेंदबाजी बैन होना परेशानी की बात नहीं है।

अगर रायडू भारतीय टीम में लंबे समय तक खेलना चाहते हैं तो उन्हें अपना गेंदबाजी का एक्शन सुधारना पड़ेगा। क्योंकि आज के नए दौर में हर टीम अपने साथ पांच गेंदबाज लेकर मैदान पर उतरती है जिसके लिए उन्हें अपने गेंदबाजी के एक्शन को ठीक करना होगा।

शानदार प्रदर्शन करते हैं रायडू बल्लेबाजी में

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच में पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारत ने यह सीरीज 10 साल के बाद जीत ली है। भारत इस सीरीज में 3-0 से आगे है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 28 जनवरी यानी सोमवार को तीसरा मैच खेला गया है जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कराई है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में अब तक अंबाती रायडू नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए हैं। इस सीरीज में रायडू ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है इसके साथ ही तीसरे मैच में रायडू ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली है। इस बात में कोई शक नहीं है कि रायडू को भारत बल्लेबाज के तौर पर नंबर चार पर बल्लेबाजी कराएगा।

Exit mobile version