गली क्रिकेट को देख ICC भी हुआ हैरान, जब रहस्यमयी तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज

By Desk Team

Published on:

आईपीएल सीजन 2018 में प्ले ऑफ की जंंग छीड़ चुकी है। वहीं आईपीएल के इस मौसम में सोशल मीडिया पर बहुत सारी वीडियो वायरल भी हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक गली क्रिकेट का एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां बल्लेबाज बेहद ही रहस्यमयी अंदाज से आउट हुआ है।

जिसके बाद एक हमजा नामक फैन ने आईसीसी को ये वीडियो शेयर किया और पूछा कि ये बल्लेबाज आउट है या नहीं ।बात दें कि इस मैच में दिलचस्प बात यह हुई कि रूल्स को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने इस बल्लेबाज को आउट करार दिया है।

ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। गली क्रिकेट में गेंदबाज गेंद फेकता है। बल्लेबाज शॉट मारने की कोशिश करता है। लेकिन बॉल घूमकर स्टम्प पर लग जाती है। बल्लेबाज को समझ नहीं आता कि आउट है या नहीं। दूसरा बल्लेबाज बल्ला छीन लेता है और वो हैरान रहते हुए क्रीज छोड़ देता है।

बता दें कि इस सवाल को पूछने के लिए एक यूजर आईसीसी से पूछता है कि आईसीसी भी इस वीडियो को देखकर हैरान रहा जाता है।

और इसके साथ ही आईसीसी ट्वीट करते हुए लिखता है कि सुबह एक फैन ने पूछा रूल्स के मताबिक ये आउट है या नहीं। 32.1 लॉ के मुताबिक, दुर्भाग्य से बल्लेबाज आउट है।यह क्रिकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार