अगले विश्वकप की तैयारी जरूर करूंगा : धोनी

By Desk Team

Published on:

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने के लिये खुद को फिट बताते हुए कहा कि वह इसके लिये तैयारी जरूर करेंगे। धोनी ने बातचीत में अगले विश्वकप टूर्नामेंट में खेलने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि जहां तक फिटनेस का सवाल है तो अगर मैं फिट नहीं होता तो अब तक क्रिकेट क्यों खेल रहा होता। इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि अगले विश्वकप में अभी करीब साल भर का समय है लेकिन वह इसके लिये तैयारी जरूर करेंगे।

धोनी ने उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में कहा कि इस सूबे में क्रिकेट हमेशा अच्छा रहा। हालांकि यहां के गेंदबाजों को उतने मौके नहीं मिले, मगर स्विंग पर उनकी पकड़ हमेशा बेहतर रही। भारत के सफलतम कप्तान रहे धोनी ने कहा कि दुनिया में क्रिकेट का दायरा बढ़ रहा है। अफगानिस्तान और नेपाल में अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं। खासकर अफगान टीम का खेल देखकर क्रिकेट के आगे बढ़ने के अच्छे संकेत मिलते हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।