जब तक फिट हूँ, तब तक खेलना चाहता हूँ: Rohit Sharma

Irfan Pathan से Rohit Sharma ने कही अपने दिल की बात
Rohit Sharma with Irfan Pathan
Rohit Sharma with Irfan Pathan Image Source: Social Media
Published on

Irfan Pathan ने हाल ही में खुलासा किया कि रोहित शर्मा, जो अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, वनडे फॉर्मेट में अभी और खेलना चाहते हैं। इरफ़ान ने बताया कि उन्होंने रोहित से लंबी बात की और रोहित ने साफ़ कहा कि जब तक फिट हैं, तब तक खेलते रहना चाहते हैं।

इरफ़ान का कहना है कि नया फिटनेस टेस्ट थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी इसे पास कर लेता है, तो उसकी फिटनेस लाजवाब है। रोहित की इस चाहत को देखकर लगता है कि उनका क्रिकेट के प्रति जुनून अभी भी उतना ही मजबूत है।

Rohit Sharma
Rohit SharmaImage Source: Social Media

उम्र नहीं, Fitness है असली चैलेंज

इरफ़ान ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए उम्र उतनी मायने नहीं रखती, जब तक वह फिट है। लेकिन असली चुनौती अब रोहित, विराट और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के लिए यह होगी कि उन्हें खेल का समय कितना मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अब जबकि ये खिलाड़ी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं, वनडे क्रिकेट ही उनके लिए बचा है। लेकिन नियमित मैच खेलने का मौका मिलना ज़रूरी होगा ताकि फॉर्म और फिटनेस दोनों बनी रहे। इरफ़ान ने ये भी जोड़ा कि भारत के लिए खेलने का मोटिवेशन इन दिग्गज खिलाड़ियों में कम नहीं हुआ है।

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy Image Source: Social media

Varun Chakravarthy से हैं बड़ी उम्मीदें

बात सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों की नहीं हुई। इरफ़ान पठान ने युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में वरुण का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, लेकिन अब वो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।

इरफ़ान मानते हैं कि वरुण इस बार एक X-फैक्टर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग ऑलराउंडर्स को एक्स-फैक्टर मानते हैं, लेकिन इस बार उनकी नजर वरुण पर होगी क्योंकि उनमें सुधार और वापसी की पूरी क्षमता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com