भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की टक्कर हमेशा खास रहती है, और एक बार फिर Asia Cup के सुपर-4 Round में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले हफ्ते ही ग्रुप स्टेज में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इस मुकाबले के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था जिसके पाकिस्तान की टीम ने काफी बवाल मचाया था
मैच से पहले जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्या अब पाकिस्तान को हराना पहले जितना ही संतोषजनक लगता है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,
"मुझे पहले के बारे में नहीं पता, क्योंकि मैंने उस वक्त क्रिकेट नहीं खेला। लोग जो राइवलरी की बात करते हैं, मुझे समझ नहीं आता कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं। जब हम मैदान में उतरते हैं और पूरा स्टेडियम भरा होता है, तो मैं अपनी टीम से कहता हूँ - चलो भाईलोग, अब एंटरटेनमेंट का टाइम है।"
सूर्यकुमार का मानना है कि जब इतने सारे लोग मैच देखने आते हैं, तो उन्हें एक अच्छी और एंटरटेनिंग क्रिकेट दिखानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा:
"इतने लोग जब मैच देखने आए हैं तो हमारा फर्ज है कि उन्हें एंटरटेन करें। अच्छी क्रिकेट खेलें। और मेरे हिसाब से हम ज़्यादा सोचते नहीं हैं, बस मैदान में उतरते हैं और बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।"
जब एक पत्रकार ने पिछले पाकिस्तान मैच के बाद हुए 'हैंडशेक' को लेकर सवाल किया तो सूर्यकुमार ने शांत और समझदारी से जवाब दिया।
मीडिया से बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने पूछा, “पिछले पाकिस्तान मैच में बैटिंग के अलावा बाकी सभी चीज़ों में भी इंडिया ने अच्छा किया था। अगली बार भी क्या हम वैसा ही प्रदर्शन देख सकते हैं?” ये सवाल दरअसल उस हैंडशेक को लेकर घुमा फिरा कर पूछा गया था, लेकिन कप्तान ने बड़ी समझदारी से जवाब दिया,
"ओह, आप बॉलिंग की बात कर रहे हैं? हाँ बिल्कुल। बैट और बॉल दोनों का अच्छा कॉम्बिनेशन है। जब स्टेडियम खचाखच भरा हो और फैंस का इतना ज़बरदस्त सपोर्ट मिले, तो बहुत अच्छा लगता है। हम बस यही चाहते हैं कि देश के लिए अपना बेस्ट दें और अच्छा खेल दिखाएं।"
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं होता ये फैंस के लिए एक इमोशन होता है। हर खिलाड़ी जानता है कि लाखों लोग उनकी हर बॉल, हर रन को देख रहे हैं, महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि मैदान में उतरते ही खिलाड़ी अपना 100% देने की कोशिश करते हैं।
अब देखना होगा कि इस बार की टक्कर में कौन सी टीम बाज़ी मारती है लेकिन इतना तय है कि दर्शकों को एक ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।