वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2025 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस बड़े मैच के लिए अभी तक 7 टीमों के बीच जंग चल रही है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच इस समय एक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है लेकिन यह दोनों ही टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं लेकिन अन्य टीम अभी भी मैथमैटिकल और एक दूसरे के भरोसे से क्वालिफिकेशन की दौड़ में बनी हुई हैं। इस समय प्रमुख टीमों में भारत ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम हैं जो अपने मुकाबले जीतकर सीधा सीधा फाइनल में जा सकते हैं वहीँ इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड अन्य टीमों की बदौलत फाइनल में जगह बना सकते हैं.
एक समय भारत का WTC फाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत ज्यादा ही आसान माना जा रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार ने समीकरण बिगाड़ दिया और अब टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का रास्ता बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत से ही खुलेगा। इस समय WTC पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर चल रहा है लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से सावधान रहना होगा। पड़ोसी श्रीलंका भी रेस में बनी हुई हैं। भारत के खिलाफ चमत्कार करने के बाद न्यूजीलैंड बहुत ही मजबूत स्थिति में थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में मिली हार से उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम सबसे ऊपर है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद, भारत ने दोबारा से पहला स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया ने अभी तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें 9 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ शामिल है। इस तरह उसके खाते में 110 पॉइंट्स हैं और उसका पीसीटी 61.11 का है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। अगर टीम इंडिया सीरीज हारती है तो फिर वह डब्ल्यूटीसी फाइनल से साफ़ साफ़ बाहर हो जाएगी। लेकिन, हम आपको वे सभी समीकरण बताने जा रहे हैं, जिसके तहत भारत फाइनल में पहुंच सकता है।
भारत अगर मौजूद सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0, 4-1, 4-0, 3-0 से हराता है तो फिर उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मिल जायेगी और उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं करना पड़ेगा।
अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराता है तो भी उसका स्थान डब्ल्यूटीसी फाइनल में पक्का हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए उसे उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी श्रीलंका को ना हरा दे।
अगर भारतीय टीम 3-2 से ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराता है तो भी वह सीधे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की नहीं कर पाएगी। ऐसे में उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ करने में सफल रहे।
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्रा रहती है तो इस स्थिति में भारतीय टीम को उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को शिकस्त दे। उसके बाद श्रीलंका अपने घर पर होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कम से कम 1-0 से हराने में सफल हो जाए।