लीड्स टेस्ट का चौथा दिन भारत के लिए जितना शानदार रहा, उतना ही दिलचस्प रहा केएल राहुल का मैच के बाद दिया गया बयान। उन्होंने मैदान पर बल्ले से धमाल मचाया और ड्रेसिंग रूम में शब्दों से हलचल पैदा कर दी। उनकी कही कुछ बातें यह इशारा करती दिखीं कि शायद टीम इंडिया की प्लानिंग और चयन नीति से वह पूरी तरह खुश नहीं हैं। लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए। उन्होंने 247 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों की मदद से अपनी पारी को शतक तक पहुंचाया। राहुल की इस पारी की बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। लेकिन जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ और राहुल मीडिया के सामने आए, तो उन्होंने सिर्फ अपनी बल्लेबाजी की बात नहीं की, बल्कि दिल की बातें भी साझा कीं।
Jasprit Bumrah हर दौर के गेंदबाजों से कैसे अलग हैं?
By Juhi Singh
Published on:
Share functionality is not supported in this browser.
