Rohit Sharma की मैदान पर दिखी देशभक्ति, कही दिल छू लेने वाली बात

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच में पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है जिसका चौथा मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला गया। इस मैैच में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।

इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma और अंबाती रायडू के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज को 224 रनों से करारी हार दे दी। बता दें कि अब इस सीरीज का आखिरी और पांचवां वनडे मैच 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

दर्शक चिल्ला रहे थे रोहित………रोहित………

बता दें कि मुंबई में खेले गए इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तमाम दर्शक रोहित………रोहित………..रोहित बोलकर भारतीय टीम के उपकप्तान को चीयर्स कर रहे हैं।

बता दें कि यह वीडियो उस समय का है जब Rohit Sharma बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। रोहित ने जब अपने नाम का शोर सुना तो वह कुछ नहीं बोले लेकिन इशारों ही इशारों में अपने ही नहीं बल्कि हर देशवासी के दिल की बात बोल डाली।

उसके बाद हिटमैन से कह दी ऐसी बात

बता दें कि जब Rohit Sharma ने सुना कि फैंस रोहित……..रोहित……… चिल्ला रहे हैं तो उन्होंने बड़े सीधे और सरल अंदाज में अपनी टीशर्ट के सामने लिखे पांच वर्ड पर ऊंगली रख दी। ये पांच वर्ड थे इंडिया…….बस फिर क्या था दर्शक समझ और समझा गए कि क्या बोलना है। उसी पल दर्शक रोहित……..रोहित………की जगह इंडिया………..इंडिया ………….चिल्लाने लग गए। इस पूरे वाकये को वीडियो में देखा जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

बता दें कि इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने 137 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 162 रन कूट डाले। जिस तरह रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे लग रहा था कि वो चौथा दोहरा शतक पूरा कर लेंगे लेकिन एश्ले नर्स की गेंद पर वह आउट हो गए।

हालांकि, तब तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी क्योंकि बाद में अंबाती रायडू ने भी शतक लगाकर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया था।

Exit mobile version