
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कर ली है। पहले यह टीम सिर्फ टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब वनडे क्रिकेट में भी उसने कमाल कर दिखाया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने कई दिग्गज टीमों को हराकर सबको चौंका दिया था। इसी शानदार प्रदर्शन का इनाम अब टीम के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को मिला है।
अजमतुल्लाह ओमरजई बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई को ICC ने साल 2024 का ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना है। यह अवॉर्ड पाने वाले वह अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने, जो देश के क्रिकेट इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है।
इस घोषणा के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) और वहां के फैंस ने ओमरजई की इस उपलब्धि का जश्न मनाया। यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि देश ने पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट में बड़ी तरक्की की है।
ओमरजई का शानदार प्रदर्शन
अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2024 में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल किया। वह इस साल अफगानिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, साथ ही विकेट लेने में भी दूसरे स्थान पर रहे। अफगानिस्तान ने 2024 में पांच में से चार वनडे सीरीज जीतीं, और इनमें ओमरजई का अहम योगदान रहा।
• 2024 में ओमरजई के आंकड़े:
• मैच: 14
• रन: 417
• औसत: 52.12
• विकेट: 17
• गेंदबाजी औसत: 20.47
उनकी सबसे यादगार पारी श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 149 रन की थी, जिसमें उन्होंने टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत दिलाई थी।
अफगानिस्तान क्रिकेट का बढ़ता कद
यह अवॉर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत की तरह है। अब यह टीम सिर्फ अंडरडॉग नहीं बल्कि बड़ी टीमों को हराने वाली ताकतवर टीम बन चुकी है। आने वाले समय में, अजमतुल्लाह ओमरजई जैसे खिलाड़ी टीम को और ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।