हर्षित राणा का धमाकेदार डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ ODI में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

By Darshna Khudania

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के दो युवा खिलाड़ी हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने अपना वनडे डेब्यू भी किया है। गेंदबाज़ी के दौरान हर्षित राणा की शुरुआत काफी खराब रही लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया। अपने पहले वनडे में राणा ने 53 रन देकर तीन विकेट लिए और अपना स्पेल खत्म किया। इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर ऑल आउट हो गई। 

Harshit Rana

अपने ODI डेब्यू में तीन विकेट लेने के बाद, 23-वर्षीय हर्षित राणा सभी फॉर्मेट में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए है। अपने डेब्यू में ही ये उपलब्धि हासिल करना काफी सरहानीय है और साथ ही इस तरह अपने वनडे करियर की शुरुआत करने का काफी रोमांचक तरीका है। 

Harshit Rana

राणा ने भारत के लिए अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 48 रन देकर तीन विकेट लिए। हाल ही में राणा का टी20 डेब्यू भी काफी रोमांचक तरीके से हुआ। वो टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं दे लेकिन जब भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान शिवम दुबे को सिर पर चोट लगी, तो राणा को कन्कशन सब के रूप में टीम में शामिल किया गया। ये इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हुआ। नतीजन राणा उस मैच में इंग्लैंड के लिए सिर दर्द बने और उनके तीन अहम विकेट चटकाए। राणा ने सभी फोर्मट्स में अपने डेब्यू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। 

Harshit Rana

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे की शुरुआत में फील साल्ट ने राणा पर आक्रामक अटैक किया और उनके ओवर में 26 रन जड़ दिए। ये भारतीय वनडे इतिहास के सबसे खराब ओवरों में से एक बन गया। हालांकि पॉवरप्ले के आखिरी ओवर के लिए राणा को वापस बुलाया गया। यही से खेल का रुख बदला और राणा ने तीन विकेट ले लिए।