Imran Khan के प्रधान मंत्री बनने पर हर्षा भोगले ने ट्वीट के जरीए दी बधाई

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर Imran Khan का नाम कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की लिस्ट में आ गया है। पाकिस्तान की राजनीति के इतिहास में कल का दिल बहुत बड़ा दिन था। यह दिग्गज खिलाड़ी अब पाकिस्तान देश को आगे से लीड करेगा जैसे कि जब उन्होंने साल 1992 में विश्वकप के दौरान किया था वैसे ही अब वह करेंगे।

Imran Khan को भारी संख्या में मिले हैं वोट

https://www.instagram.com/p/BltEqi8DV8b/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

यह पूर्व क्रिकेटर अब देश को उसी तरह से आगे से लीड करेगा जिस तरह उसने साल 1992 के विश्व कप के दौरान किया था। पाकिस्तान के लोगों ने बहुत भारी संख्या में Imran Khan को वोट दिया है और उनके किए गए वादों पर पाकिस्तान के लोगों ने विश्वास दिखाया है ताकि वह एक नया और बेहतर पाकिस्तान बना सके।

https://www.instagram.com/p/BltdkIwHGaa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

आज भी इमरान खान को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली ऑलराउंडर के रुप में सम्मान दिया जाता है और हर कोई यही उम्मीद कर रहा है कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधान मंत्रियों में से एक बने और देश को एक अच्छे तौर पर पूरी दुनिया के सामने लाएं।

Imran Khan पहले क्रिकेटर हैं जो बनेंगे प्रधानमंत्री

क्रिकेट के इतिहास में Imran Khan ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जो किसी भी देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। इमरान खान ने अपने सपने को सच करके दिखाया और क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाडिय़ों ने भी नए प्रधानमंत्री इमरान खान को कई बधाई के संदेश भेजे।

सेलिब्रिटीज से लेकर वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों तक हर किसी ने ट्विटर के जरिए इमरान खान को उनकी इस शानदार जीत पर बधाई दी।

हर्षा भोगले ने Imran Khan को किया ट्वीट

https://www.instagram.com/p/BkrNoIEAa40/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

प्रसिद्ध भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी Imran Khan को उनकी इस शानदार जीत के लए ट्विटर पर बधाई वाला संदेश भेजा। हर्र्षा भोगले ने ट्वीट में लिखा कि कैसे वह इमरान खान की शानदार प्रदर्र्शन की प्रशंसा करते थे और अब वह यह देखने के उत्सुक हैं कि वह कैसे अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ये देखें हर्षा को ट्वीट