IPL में हार्दिक पांड्या के तीसरे भाई ने किया डेब्यू, पहले ही मैच में कर दिया ‘धमाका’

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 में 2युवा भाईयो का जलवा अभी मैदान पर कायम है। मजेदार बात यह है कि दोनों ही भाई एक ही टीम यानि की मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस का भरोसा एक दम बरकार रखा है।

हार्दिक के साथ-साथ कु्रणाल पंड्या मुंबई इंडियंस पारी के अंतिम छोर पर प्रदर्शन करते हैं। बता दें कि यह दोनों ही क्रिकेटर विस्फोट बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। और यह गेंदबाजी करवाने में भी काफी सक्षम है।

हार्दिक पहले से ही भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि ही कु्रणाल भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने को बेताब हैं।

 लेकिन आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि हार्दिक पांड्या के तीसरे भाई भी आईपीएल में खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या के तीसरे भाई राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं।

अरे चौंकिए नहीं हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज में जन्मे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जिन्हें सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस हार्दिक पांड्या का तीसरा भाई बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर और हार्दिक की फोटो काफी वायरल हो रही है। जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 4 ओवर में महज 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

आर्चर के तीन विकेटों में क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के विकेट भी शामिल थे। वहीं आर्चर को हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंद पर पैवेलियन की राह दिखाई थी। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।

हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में राजस्थान को 10 रनों की दरकार थी और के गौतम ने दूसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी थी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे