IPL मैच में हार्दिक पंड्या के साथ हुआ फनी इंसीडेंट, बिना बैट के दौड़ते दिखे

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2018 में मंगलवार यानी 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु औैर मुंबई इंडियंस के बीच में मैच खेला गया जिसमें बेंगलुरु ने मुंबई को 14 रन से हरा दिया। बेंगलुरु ने मुंबई को जीतने के लिए 168 रन का टारगेट दिया था लेकिन मुंबई ने 20 ओवरों में 153 रन ही बना पाए थे।

मुंबई की तरफ से हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 50 रन की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन जैसे ही हार्दिक आउट हुए वैसे ही मुंबई की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

मैच के दौरान पंड्या के साथ एक बहुत ही फनी मोमेंट हो गया जब वह बिना बैट के ही रन दौड़ते हुए नजर आए।

मैच में यह मोमेंट 19वें ओवर की दूसरी बॉल में देखने को मिला था जब मुंबई इंडियंस का स्कोर 139 रन पर 5 विकेट के नुकसान पर था।

मो. सिराज की इस आउटसाइड ऑफ स्टम्प पर डाली गई इस यॉर्कर बॉल को हार्दिक पंड्या ने करते हुए सामने की तरफ खेला। जैसे ही हार्दिक ने यह शॉट खेला वैसे ही उनका बैट हाथ से छूट गया और कुछ दूर जाकर गिरा।

जब तक हार्दिक कुछ समझ पाते तब तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े क्रुणाल पंड्या रन दौड़ जिसकी वजह से हार्दिक भी रन लेने के लिए दौड़े।

इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने वो गिरा हुआ बैट उठाया और उसे लेकर अपने भाई के पास पहुंच गए। हालांकि आगे का मैच पंड्या ने उस बैट से नहीं खेला, उन्होंने दूसरा बैट बुलवा लिया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।