मोहम्मद शमी के लिए हार्दिक पंड्या ने किया ट्वीट,वहीं हसीन जहां के भी ढीले पड़े तेवर

By Desk Team

Published on:

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कई तरह के अपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत से आरोपों को अपलोड़ किया है। इन सभी आरोपों के कारण भारतीय तेज गेंदबाज चर्चा का विषय बने हुए हैं। इनकी पत्नी हसीन जहां ने इनके ऊपर व्यभिचार,मानसिक और शारीरिक शोषण और फिर बाद में हत्या का प्रयास भी किया इस तरीके के आरोप लगाए गए हैं।

हसीन जहां ने यह भी कहा कि शमी मैच फिक्सिंग रैकेट के साथ भी शामिल था जिसके लिए बीसीसीआई ने शमी साथ वार्षि अनुबंध रोक दिया था। हालांकि शमी ने इनके खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।कोलकाता पुलिस ने इनके खिलाफ जांच की और इनके परिवार के कई सदस्यों को कई आपराधिक कोड मे लिया है।

लेकिन नई रिपोर्टो के मुताबिक मैच फिक्सिंग के मामले मे इन्हे क्लीन चिट दे दी गई है और बीसीसीआई ने इन्हे इनका वार्षिक अनुबंध वापिस कर दिया है। शनिवार को देहरादून से दिल्ली वापस आते समय इनकी कार की दुर्घटना हो गई है जिससे यह घायल हो गए है।

शमी इस साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के एक सदस्य है, शमी अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि इनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी। हालांकि, चोट गंभीर नहीं थी इन्होंने मामूली घावों को निरंतर बनाए रखा और सिर में कुछ टाँके लगाए जो देहरादून के एक अस्पताल में लगाए गए।

लेकिन भले ही मोहम्मद शमी और इनकी पत्नी हसीन जहां की कड़वी वैवाहिक झड़प पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पर एक प्रवृत्ति वाले विषयों में से एक है।

लेकिन इन्होंने दुर्घटना के बारे में पता करने के बाद आशंकित होने का दावा किया है। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर कहा कि “मुझे शमी के लिए कुछ भी बुरा नहीं चाहिए वह मेरे कट्टर दुश्मन नहीं है”।पिछले कई दिनों से उसके आरोपित स्वर के विपरीत, उसने यह भी कहा कि वह शमी को जल्द ही ठीक होता देखना चाहती हैं।

इसी बीच हार्दिक पंड्या ने भी इनको ठीक होने के लिए ट्वीट किया है।दरअसल हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा की ट्वीट को शामिल कर लिखा है कि जल्द ही तुमहारी चोट ठीक हो जाए और जल्द ही मैदान पर मिलते है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट