Hardik Pandya और शिबानी दांडेकर की सोशल मीडिया पर हुई मजेदार चैट वायरल

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका दिल जीता हुआ है। पिछले साल 2017 सितंबर में हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके सबको एक बार फिर से दीवाना बना दिया था।

https://www.instagram.com/p/Bobts47BekQ/?utm_source=ig_embed

इस अभिनेत्री ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ

Hardik Pandya की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है इसमें टीवी होस्ट और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर का नाम भी शामिल है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ पहला वनडे चेन्नई में खेला गया था।

उस मैच में Hardik Pandya ने शानदार पारी खेली थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी। शिबानी ने भी हार्दिक की इस पारी की तारीफ की वहीं हार्दिक ने भी इसका जवाब दिया था। बता दें कि दोनों की ट्विटर चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

https://www.instagram.com/p/BobIomLlASG/?utm_source=ig_embed

शिबानी और हार्दिक की यह चैट हो रही है वायरल

परिणीति के साथ भी जुड़ चुका है हार्दिक पांड्या का नाम

वैसे भारतीय टीम के खिलाड़ी Hardik Pandya का नाम सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ भी जोड़ा जा चुका है। बता दें कि दोनों के बीच ट्वीट के जरिए ही बात हुई थी।

परिणीति ने Hardik Pandya को ट्वीट किया था और पांड्या ने उसका जवाब बहुत ही दिलचस्प तरीके से दिया था। उसके बाद दोनों से ही ट्विटर पर उनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी। बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक साइकिल की तस्वीर शेयर कि थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘अमेजिंग पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार परवान चढ़ रहा है।’

Hardik Pandya ने परिणीति के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए री-ट्वीट किया और बड़े ही दिलचस्प अंदाज में लिखा कि, ‘ क्या मैं गेस कर सकता हूं? मेरी समझ में यह क्रिकेट और बॉलीवुड का दूसरा लिंक है। वैसे तस्वीर अच्छी है।’ ट्वीट का सिलसिला बस यहीं समाप्त नहीं हुआ, बल्कि इसके बाद परिणीति ने फिर से रिप्लाई करते हुए कहा कि, ‘हाहाहा, हो सकता है या नहीं भी हो सकता। सुराग इसी तस्वीर में छिपा है।’

ट्वीट पर इतना रिप्लाई करना था कि फिर क्या था फैंस में इन दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। लोगों मे उनके ट्विट्स पर मजे लेने शुरू कर दिए। लेकिन लोग और मजे लेते उससे पहले परिणीति ने सस्पेंस पर से पर्दा हटा दिया। परिणीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जिस पार्टनर की चर्चा उन्होंने की है वो कोई और नहीं बल्कि एक फोन का मॉडल था।