दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई हरभजन की पत्नी, जल्द मिलेगी खुशखबरी

By Desk Team

Published on:

भारत के फेमस क्रिकेटर स्टार की बॉलीवुड अभिनेत्री पत्नी एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री और स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा एक बार दोबारा मां बनने वाली हैैं। बता दें कि हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया है।

इंटरव्यू देते समय हरभजन सिहं ने खुद कहा है कि इस साल मेरी बेटी और पत्नी लोहड़ी पर इंग्लैंड में हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हम वहीं गए थे।  लेकिन मुझे विराट और अनुष्का के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होना था, इसलिए वापस आ गया।

गीता और बेटी अभी वहीं हैं। पिछली बार हमने लोहड़ी बहुत धूमधाम से मनाई थी। हो सकता है कि अगले साल फिर धूमधाम से मनाएं। यदि हिनाया (बेटी) की बहन या भाई हुए तो।

मुझे बच्चे अच्छे लगते हैं, अपने हों या दूसरों के। बता दें कि गीता बसरा ने पिछले साल एक बेटी को जन्म दिया था गीता ने ट्विटर पर अपने फैंस, फॉलोअर्स ये जानकारी दी थी।

27 जुलाई को गीता ने लंदन में बेटी को जन्म दिया था। इस न्यूज को हरभजन की मां अवतार कौर ने कंफर्म किया था।

उन्होंने यह भी कहा था कि वीजा ना मिलने के कारण वो लंदन नहीं जा सकती, लेकिन फोन पर उन्होंने अपनी बहू को बधाई दे दी थी।उस समय हरभजन ने कहा था, ‘औरत प्रेग्नेंट हो या ना हो, उसके साथ रहना बहुत मुश्किल होता है। मैं उसे समझने की कोशिश करता हूं।

सबको अपनी पत्नी की स्थिति‍ को समझने की कोशिश करनी चाहिए। मैं यही करता हूं। जहां इतनी गालियां खाई है वहां दो और खा लो। क्या जाता है, जब इतनी सुन के चुप हो तो दो और सुन के चुप रहो।’

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version