टेस्ट टीम में नहीं मिला Rohit Sharma को मौका, चयनकर्ताओं पर उठाए हरभजन सिंह ने सवाल

By Desk Team

Published on:

एशिया कप 2018 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने की शानदार बल्लेबाजी लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। इस बात से भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह भी काफी नाराज हो गए हैं।

हरभजन सिंह ने इस बात पर जताई नाराजगी

जब से ही टेस्ट टीम चुनी गई है और उसमें Rohit Sharma को नहीं मौका मिला है उसके बाद से ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

बता दें कि अब तो हरभजन सिंह ने भी चयनकर्ताओं के टीम चयन पर अपनी नाराजगी दिखाई है। हरभजन सिंह ने ट्विटर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।

Rohit Sharma को टीम में ना लेने पर किया हरभजन सिंह ने ट्वीट

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, Rohit Sharma वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं…आखिरकार चयनकर्ता सोच क्या रहे हैं ??? किसी को कोई अंदाजा है क्या ? मेरे से तो यह हजम नहीं हो रहा, कृपया आप ही बता दें।

Rohit Sharma ने साल 2013 में टेस्ट कैरियर की शुरूआत की थी और उन्होंने 25 टेस्ट में 1479 रन बनाए हैं। बता दें कि रोहित का औसत टेस्ट रेट 39.97 का रहा है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।

एशिया कप में रहा है Rohit Sharma का शानदार प्रदर्शन

एशिया कप 2018 में भारतीय टीम की कप्तानी की भागदौड़ Rohit Sharma के हाथों में सौंप गई थी। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को विजेता बनाने के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। रोहित शर्मा ने 5 मैैचों में 105 की औसत से कुल 317 रन बनाए हैं जिसमें 111 रन की नाबाद पारी भी उसमें शामिल है।

शिखर धवन को किया ड्राप

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच राजकोट में खेला जाएगा।

दूसरा मैच 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच हैदराबाद में खेला जाना है। मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में पहली बार चुना गया है जबकि ओपनर शिखर धवन को इंग्लैंड में खराब फॉर्म के बाद बाहर कर दिया गया है।