इस वजह से युवा बल्लेबाज़ हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में लिया गया

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसमें तीन मैच हो चुके हैं। पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है तो वहीं तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज कराई है।

भारत लगातार दो मैच हारन के बाद नॉटिंघम टेस्ट मैच में जीतकर इस सीरीज में वापसी की है। अब आखिरी के दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम जीत का इरादा लेकर मैदान में उतरेगी। आखिरी दो टेस्ट के लिए युवा पृथ्वी शॉ और हनुमान विहारी का चयन किया गया है।

पिछले दिनों युवा खिलाड़ी हनुमान विहारी और पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाई है। इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम में पृथ्वी शॉ को बतौर ओपरन के रूप में खिलाया गया था और उस दौरे पर पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके कई इनाम लिए हैं।

तो वहीं हनुमान को रणजी में तीहरा शतक जमाने और हालिया सीरीज में इंडिया ए के मिडिल ऑर्डर मं संयम भारी पारी खेलने के लिए चुना गया है।

कप्तान विराट कोहली की जगह ले सकते हैं हनुमान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर कुछ तकलीफ में देखा गया था। पीठ की चोट से जूझ रहे विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए शतक जमाया था। ऐसा कहा जा रहा है कि कोहली पीठ के दर्द पूरी तरह से उबरे नहीं है इसी वजह से हनुमान को कवर के तौर पर टीम में जगह दी गई है।

ऐसा है हनुमान का बल्लेबाजी रिकॉर्ड

24 साल के युवा हनुमान ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में ओडिसा के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस सीजन में उन्होंने 94 की औसत से कुल 752 रन बनाए थे। हनुमान ने अब तक 63 फस्र्टक्लास मैच में 59.79 की औसत से 5142 रन बनाए हैं। हाल में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 148 रन की पारी खेली थी।

Exit mobile version