Gujrat Titans ने गिल और सिराज की बदौलत SRH को दी 7 विकेट से मात

SRH को 7 विकेट से हराकर गुजरात ने दर्ज की तीसरी जीत
SRH vs GT
SRH vs GT Image Source: Social Media
Published on

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज और कप्तान शुभमन गिल। सिराज ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से SRH की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ी और गिल ने बेहतरीन नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152/8 का स्कोर बनाया, जो एक फ्लैट विकेट पर कम ही माना जाएगा। गुजरात की जीत की नींव मोहम्मद सिराज ने रखी, जिन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने पावरप्ले में Travis Head और Abhishek Sharma को बोल्ड करके SRH को बैकफुट पर धकेल दिया। आखिरी ओवरों में उन्होंने Aniket Verma और Simarjeet Singh को आउट कर SRH को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

SRH की तरफ से Nitish Reddy ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, लेकिन वह पूरे इनिंग में लय में नहीं दिखे। कप्तान Pat Cummins ने आखिर में 9 गेंदों में 22 रन मारकर टीम को किसी तरह 150 पार पहुंचाया, लेकिन गुजरात की गेंदबाज़ी के सामने यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। Sai Sudharsan और Jos Buttler सस्ते में आउट हो गए, लेकिन गिल और Washington Sundar ने पारी को संभाल लिया। Sundar को नंबर 4 पर भेजा गया और उन्होंने तेज़ तर्रार 38 रन बनाए। भले ही वह फिफ्टी से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम को जीत की राह पर रखा।

आखिर में Sherfane Rutherford ने 35 रन की तूफानी पारी खेली और गिल (61*) के साथ मिलकर 20 गेंद बाकी रहते ही टीम को जीत दिला दी।

Shubman Gill
Shubman Gill Social Media: Social Media

इस जीत के साथ गुजरात ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की, वहीं SRH की हार का सिलसिला अब चार मैचों तक पहुंच गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com