GT vs DC: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से दी मात, दिल्ली ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

GT vs DC: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से दी मात, दिल्ली ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत
Published on

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 32वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को आज उसी के घर में 6 विकेट से हराया। गुजरात टाइटंस ने पहले बैंटिग करते हुए सिर्फ 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर महज 8.5 ओवरों में 90 रन के टारगेट को हासिल कर लिया। इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ आज अपनी इस सीजन की तीसरी जीत को हासिल किया।

हाइलाइट्स

गुजरात टाइटंस ने बनाया अपने IPL का सबसे कम स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया
गुजरात टाइटंस 89 रन बनाकर हुई ऑलआउट
दिल्ली कैपिटल्स ने महज 8.5 ओवर में अपने लक्ष्य को हासिल किया

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में मुकेश कुमार ने 3 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस के बैट्समैन की कमर तोड़ी। उनके अलावा ईशात शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया। ओपनर जेक फ्रेजर ने 20 रन की तूफानी पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दी। उसके बाद अभिषेक पोरेल और शाई होप ने छक्कों की बरसात करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया था। अंत में कप्तान पंत जीत के रियल हीरो बने, जिन्होंने 16 रन बनाए। मैच में पंत की कैप्टेंसी, विकेटकीपिंग और बैटिंग बहुत ही शानदार रही।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com