Greg Chappell ने दिया बड़ा बयान कहा- विराट कोहली अपने युग के उत्कृष्ट बल्‍लेबाज हैं

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच Greg Chappell ने टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना की है। इससे पहले ग्रेग चैपल के बड़े भाई इयान चैपल ने भी कोहली की प्रशंसा की है। बता दें कि ग्रेग चैपल विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और उनकी आक्रामक कप्तानी के दीवाने हैं।

Greg Chappell ने विराट कोहली के लिए दिया यह बयान

विराट कोहली इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसमें तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने दो शतक लगाए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 58 शतक हो गए हैं। Greg Chappell ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ कोहली अपने युग के उत्‍कृष्‍ट बल्‍लेबाज साबित हो रहे हैं। कोहली की आक्रामक कप्‍तानी भी स्‍वीकार करने के हकदार है।’

तीसरे मैच में विराट और रहाणे ने की शानदार साझेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहनी पारी में विराट कोहली ने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 159 रनों की शानदार साझेदारी की थी।

Greg Chappell ने इन दोनों की साझेदारी को अहम बताते हुए कहा,  उनकी (विराट कोहली) रहाणे के साथ पहली पारी में जो साझेदारी हुई वो ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में सबसे निर्णायक मोड़ था।’

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पिचों का अच्छा फायदा उठाया

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट को भारतीय टीम ने 203 रनों से जीत लिया है। बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। भारतीय तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट अपने नाम किए थे।

Greg Chappell, ‘ मैंने सोचा था कि भारतीय गेंदबाजों को और भी सीखने की जरूरत है लेकिन उन्होंने इंग्लिश कंडिशन का अच्छा फायदा उठाया।’