comscore

32 रन का 1 Over: RCB की बल्लेबाज ने इस गेंदबाज की उड़ाई रातो की नींद

By Anjali Maikhuri

Published on:

Grace Harris fastest fifty WPL

Grace Harris fastest fifty WPL: WPL में RCB ने यूपी वॉरियर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले की सबसे बड़ी हीरो रहीं ऑस्ट्रेलिया की Grace Harris, जिन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 85 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। RCB ने 144 रन का लक्ष्य महज 12.1 ओवर में हासिल कर लिया और अपने नेट रन रेट में जबरदस्त सुधार किया। इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में भी Top पर पहुंच गई।

Grace Harris
Grace Harris

 

Target का पीछा करते हुए ग्रेस हैरिस ने शुरुआत से ही यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। पावरप्ले में ही उन्होंने मैच का रुख बदल दिया। खास तौर पर डिएंड्रा डॉटिन के एक ओवर में हैरिस ने 32 रन बटोरे, जिसमें एक नो-बॉल पर चौका, तीन लंबे छक्के और दो शानदार चौके शामिल थे। उन्होंने 22 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। हैरिस ने मिडविकेट और मिडऑन के ऊपर से लगातार बड़े शॉट लगाए और मैदान के चारों तरफ रन बरसाए।

लेग स्पिनर आशा शोभना भी उनके सामने बेबस नजर आईं। एक ओवर में 17 रन पड़े और आरसीबी ने सिर्फ 7.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए, जो WPL इतिहास में दूसरी सबसे तेज टीम सेंचुरी है। हैरिस ने एक गेंद पर घुटने के बल बैठकर 86 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जो उनकी पारी का सबसे शानदार शॉट रहा। वह 10 चौकों और 5 छक्कों के साथ आउट हुईं, लेकिन तब तक मैच लगभग खत्म हो चुका था।

Grace Harris fastest fifty WPL:  Smriti Mandhana की समझदारी और यूपी वॉरियर्स की लड़खड़ाती पारी

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

ग्रेस हैरिस के दूसरे छोर पर कप्तान स्मृति मंधाना ने बेहद सधी हुई पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। स्मृति ने बिना कोई जोखिम लिए हैरिस का पूरा साथ निभाया। दोनों के बीच 137 रन की साझेदारी हुई, जिसने यूपी वॉरियर्स को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अंत में स्मृति ने ऋचा घोष के साथ मिलकर मैच को आसानी से खत्म कर दिया।

इससे पहले यूपी वॉरियर्स की पारी उतार-चढ़ाव से भरी रही। टीम ने ठीक शुरुआत की थी और पावरप्ले में 36 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था। लेकिन इसके बाद अचानक विकेटों की झड़ी लग गई। सिर्फ आठ गेंदों के भीतर चार बल्लेबाज आउट हो गए और टीम 9 ओवर में 50 रन पर 5 विकेट खो बैठी। शारियांका पाटिल और नादिन डी क्लर्क की गेंदबाजी के सामने यूपी की बल्लेबाजी बिखर गई।

Grace Harris fastest fifty WPL

Grace Harris fastest fifty WPL
Grace Harris fastest fifty WPL

मुश्किल हालात में डिएंड्रा डॉटिन और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 93 रन की नाबाद साझेदारी की। दीप्ति ने 35 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, जबकि डॉटिन ने 37 गेंदों पर 40 रन जोड़े। आखिरी छह ओवरों में यूपी वॉरियर्स ने 67 रन बनाए और किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। लेकिन ग्रेस हैरिस के तूफान के सामने यह स्कोर बहुत छोटा साबित हुआ।

यह मुकाबला पूरी तरह आरसीबी के नाम रहा और खास तौर पर ग्रेस हैरिस की पारी को WPL के इस सीजन की सबसे यादगार पारियों में गिना जाएगा।

Also Read: BPL के मैदान पर बना इतिहास जब बाप बेटे की जोड़ी ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के