Glenn Maxwell ने पकड़ा फाफ डु प्लेसिस का जबरदस्त कैच, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 नवंबर यानी शनिवार को कर्रारा ओवल मैदान पर एममात्र टी20 मैच खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से करारी शिकस्त दे दी। बता दें कि इस मैच को बारिश की वजह से प्रति पारी 10 ओवरों का कर दिया गया था।

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और वह 10 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर महज 87 रन ही बना सकी है।

 ऑस्ट्रेलिया टीम को इस मैच में एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन Glenn Maxwell ने एक शानदार कैच से सबका दिल जीत लिया है।

Glenn Maxwell ने इस अंदाज में पकड़ा डु प्लेसिस का कैच

आजकल मैदान पर क्रिकेट फैन्स को कुछ अविश्वसनीय कैचें दिखाई दे रही हैं। जिनकी कल्पना करना भी पहले संभव नहीं था आधुनिक क्रिकेट में फील्डरों ने करिश्माई फील्डिंग से दर्शकों को चकित करने में कोर्ई कसर नहीं छोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र टी20 मैच के दौरान क्रिकेट फैन्स को ऐसा ही एक कैच देखने को मिला है।

साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान जब कप्तान डु प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने बिली स्टेनलेक की एक गेंद को लिफ्ट किया और शॉट लगाया लेकिन सीमा पर खड़े Glenn Maxwell ने इसे बल्लेबाज के लिए एक दुखद से सपने में बदल दिया मैक्सवेल ने अविश्वसनीय ढंग सेकैच पकड़ा। लेकिन वह सीमा पर निकल गए और गेंद को उन्होंने नपे-तुले अंदाज में अंदर फेंका और फिर अंदर आकर कैच पकड़ लिया। वह वाकई शानदार था।

ऑस्ट्रेलिया की पारी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए उनके अलावा क्रिस लिन ने 14 रनों का योगदान दिया यह दो बल्लेबाज ही दहाई आंकड़े को छू सके इससे, पहले साउथ अफ्रीका ने तेजी से रन बटोरते हुए 10.8 की औसत से रन जोड़े कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 15 गेंदों खेलीं और चार चौके लगाए क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए।