
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बिच चल रही टी20 सीरीज के मुकाबले में मैक्सवेल ने जमकर लगायी पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को मात दी पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिज़वान से लेकर पूर्व कप्तान बाबर आज़म तक किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला।
इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली साथ ही आपको बता दे मैक्सवेल ने इस पारी के साथ ही एक नयी उपलब्धि हासिल कर ली है।
पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 43 रनों की दमदार पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। टी20 में अब उनके 1000 हजार से ज्यादा रन हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले 16वें बल्लेबाज बन गए।इसके अलावा वह डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के क्लब में शामिल हो गए। बता दें कि, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। बारिश के कारण देरी से शुरू हुए पहले मैच में मेजबानों ने सात ओवर में चार विकेट पर 93 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान सात ओवर में नौ विकेट पर 64 रन ही बना सका। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब उनकी नजर दूसरे टी20 में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी।