इस वजह से मैच हारने के बाद Glenn Maxwell ने नहीं मिलाया पाकिस्तान के कप्तान से हाथ

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान टीम जिम्बाब्वे के बीच में टी-20 ट्राई सीरीज खेली गई है जिसे पाकिस्तान ने जीत लिया है। इस ट्राई सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान की जीत के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी Glenn Maxwell के बर्ताव की बहुत चर्चा हो रही है।

मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैक्सवेल ने पाकिस्ता ने कैप्टन सरफराज खान से हाथ नहीं मिलाने की परंपरा को तोड़ दिया।

Glenn Maxwell के इस बर्ताव की लोगों ने की निंदा

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वैसे ही लोगों ने Glenn Maxwell की निंदा कर दी है। लोगों ने कहा है कि मैक्सवेल ने खेल की भावना का अपमान किया है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स के साथ वहां के पत्रकारों को भी मैक्सवेल का यह बर्ताव अच्छा नहीं लगा है।

लेकिन यह अभी तक पता नहीं चला है कि मैक्सवेल ने ऐसा बर्ताव जानबूझकर किया है या फिर अनजाने में उनसे हो गया है। इस पर अभी तक सरफराज से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यहां देख सकते हैं वीडियो

फखर जमान की शतकीय पारी ने जीताया पाकिस्तान को

इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से चौथे विकेट के लिए फखर जमान और शोएब मलिक के बीच 107 रनों की शतकीय साझेदारी हुई जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी हार दे दी। और इस सीरीज को अपने नाम कर लिया।

इस मैच में फखर जमान ने 91 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं शोएब मलिक नाबाद 43 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।