‘थोड़ा वक़्त दो, कमाल करेगा लड़का’, Shubman Gill की कप्तानी पर Harbhajan Singh ने दी सलाह

हरभजन ने गिल की लीडरशिप क्षमता पर जताया भरोसा
Shubman Gill
Shubman GillImage Source: Social Media
Published on

टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नया कप्तान मिल चुका है – शुभमन गिल। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब गिल को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 25 साल के इस युवा बल्लेबाज की अगुवाई में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 20 जून से शुरू हो रही है।

शुभमन के कप्तान बनने पर 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि कप्तान बनने में वक्त लगता है और गिल को भी थोड़ा समय दिया जाना चाहिए। हरभजन ने भरोसा जताया कि शुभमन में आगे चलकर एक बेहतरीन लीडर बनने की काबिलियत है।

हरभजन ने कहा, “हर कप्तान में अपनी पिछली पीढ़ी की लिगेसी आगे ले जाने की ताकत होती है। कप्तान 1-2 महीने में नहीं बनता। शुभमन को थोड़ा टाइम दो, वो खुद को साबित करेगा। बैटिंग में तो हमने देखा ही है कि वो ‘Gill Sahab The Great’ है।”

इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम इंडिया को इंग्लैंड टूर के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि ये यंग टीम इंग्लैंड की धरती पर कुछ खास करके दिखाएगी। शुभमन और टीम इंडिया को मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं। ये टीम युवा है, लेकिन दमदार है।”

Shubman Gill
‘मैं डर गया था, सब थोड़ा अजीब लग रहा था’, WTC Final में ‘Dead Ball’ ड्रामे पर बोले David Bedingham
Harbhajan Singh
Harbhajan SinghImage Source: Social Media

बता दें कि शुभमन गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारत की कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो गिल अब तक 32 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 1893 रन बनाए हैं। उनका एवरेज 35.05 है, और उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

अब देखना होगा कि कप्तान गिल अपनी बल्लेबाज़ी की तरह ही कप्तानी में भी फैंस को खुश कर पाते हैं या नहीं। लेकिन एक बात तय है – यह उनके करियर का सबसे बड़ा इम्तिहान होने वाला है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com