IND vs WI: Trophy Celebration में Narayan Jagadeesan को Gill ने सौंपीं Trophy

By Anjali Maikhuri

Published on:

Narayan Jagadeesan

Gill Sweet Gesture: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत ने शानदार 2-0 से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। कप्तान शुभमन गिल ने टीम के tradition को आगे बढ़ाते हुए Series की ट्रॉफी युवा खिलाड़ी Narayan Jagadeesan को थमा दी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत ने शानदार 2-0 से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। कप्तान शुभमन गिल ने टीम के tradition को आगे बढ़ाते हुए Series की ट्रॉफी युवा खिलाड़ी Narayan Jagadeesan को थमा दी। यह Tradition पहले Dhoni ने शुरू की थी, जिसे बाद में Virat Kohli और Rohit Sharma ने भी निभाया। अब Shubman Gill ने भी इसी भावना को ज़िंदा रखा।

Gill Sweet Gesture: Narayan Jagadeesan को Gill ने सौंपीं Trophy

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan (Image source: Social media )

हालांकि Narayan Jagadeesan को इस टेस्ट सीरीज़ में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक यादगार पल ज़रूर पाया। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ Narayan Jagadeesan को कप्तान Shubman Gill ने खुद आगे बढ़कर ट्रॉफी सौंप दी। Gill का ये कदम बताता है कि वो सिर्फ अच्छे खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक अच्छे लीडर भी हैं। उन्होंने दिखा दिया कि टीम में हर खिलाड़ी की अहमियत होती है, चाहे वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो या नहीं।

ये पल सिर्फ एक ट्रॉफी थमाने का नहीं था, बल्कि ये उस युवा खिलाड़ी को हौसला देने का तरीका था, जिसने मेहनत तो की, लेकिन मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। Shubman Gill ने ये बताने की कोशिश की कि टीम की जीत में हर किसी का योगदान होता है चाहे वो ड्रेसिंग रूम में हो या मैदान पर।

Gill Sweet Gesture: Ravindra Jadeja ने की Narayan Jagadeesan के साथ मस्ती

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

इस भावुक पल को और भी खास बना दिया टीम के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने। जैसे ही Narayan Jagadeesan ने ट्रॉफी थामी, वैसे ही Jadeja मस्ती के मूड में आ गए। उन्होंने झट से ट्रॉफी को जगदीशन के हाथों से छीन लिया और Enjoy करने लगे ।

ये नज़ारा देखकर पूरी टीम के चेहरे पर मुस्कान आ गई और ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम ह मज़ेदार हो गया। जडेजा की यह हरकत बिल्कुल दोस्ताना थी और इसी तरह के पलों से टीम बॉन्डिंग और मज़बूत होता है।

उनकी ये मस्ती वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स इस पल को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे भारतीय टीम की पॉज़िटिव एनर्जी का हिस्सा मान रहे हैं।

Social Media पर Viral हुआ ये मज़ेदार पल

Gill Sweet Gesture
Gill Sweet Gesture (Image Source: Social Media)

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोग इस पल को बार-बार देख रहे हैं। फैंस को जहां एक तरफ कप्तान शुभमन गिल की विनम्रता ने प्रभावित किया, वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा की मस्ती ने सबका दिल जीत लिया। यह पल यह भी दिखाता है कि टीम इंडिया में सिर्फ जीत का जश्न नहीं मनाया जाता, बल्कि एक-दूसरे की उपलब्धियों को भी पूरे दिल से सराहा जाता है।

भारत की इस जीत और उसके बाद के इन भावनात्मक और मज़ेदार पलों ने क्रिकेट फैन्स के बीच एक अलग ही माहौल बना दिया है। यह सिर्फ एक ट्रॉफी की बात नहीं थी, बल्कि टीम स्पिरिट, एकजुटता और भाईचारे की मिसाल थी।

Also Read: वेस्टइंडीज को लगातार 10वीं बार रौंदकर, भारत ने बनाए 4 धांसू रिकॉर्ड