पुणे टेस्ट के लिए पूरी तरह फ़िट गिल और पंत

By Ravi Kumar

Published on:

पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में वापसी को बेकरार है। बेंगलुरु टेस्ट में जहां शुभमन गिल गले की जकड़न के चलते टीम से बाहर थे तो ऋषभ पंत भी विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। सभी को डर था कि क्या भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में यह दोनों टीम का हिस्सा होंगे।

पहले टेस्ट में भी देखा गया कि गिल की गैरमौजूदगी में भारत का बैटिंग आर्डर काफी बदल चुका था। विराट जहां नंबर 3 पर खेले तो सरफ़राज़ खान नंबर 4 पर खेले थे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत और शुभमन गिल पुणे टेस्ट के लिए लगभग पूरी तरह से फ़िट हैं। टेस्ट से दो दिन पहले भारत के सहायक कोच रायन टेन डेशकाटे ने ये संकेत दिए। भारत यह भी उम्मीद कर रहा है कि पंत विकेटकीपिंग के लिए भी फ़िट रह सकें।

बेंगलुरू टेस्ट के दूसरे दिन पंत को स्टंपिंग करते वक़्त घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद पूरे मैच में घ्रुव जुरेल ने कीपिंग का ज़िम्मा संभाला था। हालांकि पंत दूसरी पारी में भी बल्लेबाज़ी के लिए आए थे और 99 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी के दौरान फिर जुरेल कीपिंग के लिए आए और पूरी पारी की दौरान उन्होंने दस्ताने थामे हुए थे। वहीं गले में जकड़न के कारण गिल भी बेंगलुरू टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

डेशकाटे ने कहा

“ऋषभ ठीक हैं और ऐसा पिछले दिन रोहित (शर्मा) ने भी आप लोगों को बताया था। हालांकि उनके घुटने में थोड़ी तकलीफ़ थी, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह टेस्ट में कीपिंग कर पाएंगे। वहीं गिल ने बेंगलुरू में नेट्स किया था, मुझे उम्मीद है कि वह भी टेस्ट के लिए पूरी तरह से फ़िट होंगे।”

अब देखना रोचक होगा कि गिल की अगर वापसी होना तय है तो फिर पुणे टेस्ट से किसका पत्ता कटेगा।

Exit mobile version