साउथ अफ्रीका के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के Cricketer का यह मजेदार शॉट देखकर नहीं रोक पाए हंसी, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट में बहुत अजीबोगरीब ही चीजें देखने को मिल रही हैं और क्रिकेट फैन्स अक्सर इन सभी का गवाह बन रहे हैं। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के एक Cricketer ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक गेंद पर 5 रन बनाए और गेंद सीमा के पारी भी नहीं गई।

वहीं बात करें उत्तर प्रदेश के एक गेंदबाज शिवा सिंह ने 360 डिग्री पर घूम कर गेंद फेंकी। हालांकि इस गेंद को डेड बॉल बता दिया गया। ऐसा ही एक अनोख काम किया ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने करके दिखाया है।

Cricketer जॉर्ज बेली ने की अजीब ढंग से बल्लेबाजी

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए हाल ही में खेलते हुए उन्होंने कैनबरा में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अजीबो-गरीब शॉट खेलते हुए फैन्स को आश्चर्य में डाल दिया है। बता दें कि Cricketer बेली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह क्रीज पर अजीब ढंग से खड़े हुए थे। इससे विपक्षी टीम के साथ दर्शक भी दंग रह गए।

वैसे क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बल्लेबाज कई अलग और अद्भुत स्टांस के साथ शॉट खेलते हैं। शिवनाराण चंद्रपॉल, केविन पीटरसन ने भी कई बार अजीब तरीके से बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है लेकिन बेली का बल्लेबाजी स्टांस इन सबसे काफी अलग और मजेदार था।

बता दें कि जॉर्ज बेली ने गेंदबाज की तरफ अपनी पीठ कर रखी थी। खेलने का यह ढंग एकदम ही निराला था। लोगों को इस बात पर भी आश्चर्य हुआ कि क्या क्रिकेट में इस तरह बल्लेबाजी करने की इजाजत है।

यहां देखें Cricketer जॉर्ज बेली की बल्लेबाजी का वीडियो

यह एक प्रैक्टिस मैच था। Cricketer जॉर्ज बेली का बल्लेबाजी का यह अंदाज इतना मजेदार था कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी इस इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

इस मैच में बेली ने अपनी इस अजीबो-गरीब बल्लेबाजी के साथ नाबाद 51 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम की ओर से जोस फिलिप 57 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

क्रिकेट फैन्स ने  कर दिया Cricketer जॉर्ज बेली को ट्रोल

https://twitter.com/DevaMarudhu/status/1057668142246359040