गौतम गंभीर ने 2019 विश्व कप के लिए इन 15 खिलाड़ियों की टीम का किया चयन

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर विश्व कप 2019 के लिए बहुत उत्साहित हैं। साल 2011 में भारत ने विश्व कप दूसरी बार जीता था और उस विजेता भारतीय टीम का गौतम गंभीर भी हिस्सा था। भारत का विश्वकप दिलाने में गौतम गंभीर ने अहम योगदान दिया था। साल 2019 विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होना है जिसके लिए गौतम गंभीर ने 15 सदस्यों की भारतीय टीम बता दी है।

गौतम गंभीर ने विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यों की टीम में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक को शामिल किया है। जहां पूरी दुनिया युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में दिख रही है वहीं गौतम गंभीर ने अपने स्क्वैड में इन्हें नहीं चुना है।

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो गौतम गंभीर ने आर अश्विन को जगह दी है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ऑलराउंडर रविद्र जडेजा को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया है।

गौतम गंभीर ने विश्व कप 2019 के लिए इन खिलाडिय़ों को दी है स्क्वैड में जगह

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, एमएस धोनी, अंबाती रायुडु, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराया

भारतीय टीम ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में हराया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। हार्दिक पांड्या का यह मैच बैन हटने के बाद पहला था और उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके सबका अपना ध्यान अपनी तरफ आक्रषित किया है।

तीसरे वनडे मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच पकड़ा जिसके लिए उनकी हर तरफ जमकर तारीफ हुई है। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए इस मैच में 2 अहम विकेट 45 रन में लिए हैं।

हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की विराट कोहली ने

मैच और सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि जिंदगी में हम किसी भी परिस्थिति का सामना 2 तरीके से करते हैं। पहली या तो हम उस परिस्थिति से भागते हैं या फिर उस परिस्थिति के साथ हम बेहतर करने की कोशिश करते हैं। एक क्रिकेटर के लिए अपने खेल से प्यारा और कुछ नहीं होता है। अगर आप अपने गेम का सम्मान करते हैं तो अपनी पूरी ऊर्जा उस गेम में लगा देते हैं और ऐसे ही बदले में आपका गेम आपका सम्मान करता है।

पांड्या की टीम में वापसी पर कोहली ने कहा कि उनकी वापसी बहुत फायदेमंद रही हैं। वो टीम को पूरी तरह से बैलेंस करते हैं। जिस तरह से उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी की उसे देख कर ऐसा लगता है कि वो वापस जा कर काफी अभ्यास किया है। उन्होंने काफी अहम विकेट लिए हैं।