Gautam Gambhir Reaction: पहले टेस्ट में South Africa के खिलाफEden Gardens में 30 रन से हार के बाद इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया इस सीरीज़ के शुरुआती मैच में फेवरेट मानी जा रही थी, क्योंकि पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में Gautam Gambhir ने साफ कहा कि ईडन की विकेट बिल्कुल वैसी ही थी जैसी टीम ने मांगी थी, इसलिए हार की जिम्मेदारी सीधी खिलाड़ियों की खेल पर आती है।
पिच पर शुरू से ही अजीब उछाल और हल्की लेटरल मूवमेंट दिख रही थी। इसी वजह से कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने सवाल उठाए कि आखिर टीम ने ऐसी पिच की मांग क्यों की। कुछ लोगों ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर भी उंगली उठाई, लेकिन गंभीर ने कहा कि क्यूरेटर ने बिल्कुल वही पिच तैयार की जो टीम ने चाही थी और वह काफी मददगार रहे।
Gambhir ने कहा, “ज्यादातर विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। सवाल ये नहीं कि स्पिनरों का असर कम क्यों था, सवाल ये है कि आपको टर्न पर खेलना आना चाहिए। हमने जो मांगा था, हमें वही मिला। क्यूरेटर ने पूरी मदद की।”
Gautam Gambhir Reaction: स्कोर छोटा था, रन बनाना था मुमकिन
कोच ने ये भी कहा कि विकेट कैसी भी हो, 123-124 का लक्ष्य बिल्कुल चेज़ किया जा सकता था। उनके मुताबिक अगर बल्लेबाज धैर्य रखते, सिर झुकाकर टिकते और मजबूत डिफेंस के साथ खेलते, तो रन बनाना मुश्किल नहीं था। गंभीर ने माना कि ये विकेट बड़े-बड़े शॉट खेलने वाली नहीं थी, लेकिन जमकर खेलने वालों के लिए रन बनाना संभव था।
उन्होंने कहा कि असमान उछाल ने मैच पर असर डाला, और यह बात दोनों—तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए उतनी ही लागू होती है। जब उनसे पूछा गया कि टीम ने किस तरह की पिच की मांग की थी, तो गंभीर ने दोबारा उसी बात पर जोर दिया कि जो चाहा था, वही मिला। उन्होंने कहा, “पिच बिल्कुल वैसी थी जैसी हमने चाही थी। क्यूरेटर ने पूरी मदद की। लेकिन जब आप अच्छा नहीं खेलते, तो नतीजा ऐसा ही होता है।”
Gautam Gambhir Reaction: Partneships की कमी और गिल की गैरमौजूदगी का दबाव
दूसरे Session की प्लानिंग पर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने बताया कि टीम का पूरा ध्यान साझेदारी बनाने पर था। लेकिन शुबमन गिल के न खेलने की वजह से टीम एक बल्लेबाज कम लेकर उतरी, और इससे बाकी खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ गया।
गंभीर ने कहा, “हमारी सोच थी कि अगर हम 40–50 रन की पार्टनरशिप लगा लें, तो मैच में बने रहेंगे। एक समय हमें वैसी पार्टनरशिप मिल भी रही थी, लेकिन हम उसे आगे नहीं बढ़ा पाए।”
पिच पर शुरुआती उछाल और मूवमेंट पर फिर से बात करते हुए गंभीर ने दोहराया कि ये वही हालात थे, जिनकी टीम ने मांग की थी। मैदान के माहौल ने कई फैन्स और एक्सपर्ट्स को हैरान किया, लेकिन गंभीर ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम को ऐसी ही विकेट चाहिए थी और हार का असली कारण पिच नहीं, बल्कि बल्लेबाजों की कमी रही।
उन्होंने कहा, “अगर खिलाड़ी धैर्य रखते, तो ये विकेट रन बनाने के लिए खराब नहीं थी। लेकिन जब आप अपनी स्किल का सही इस्तेमाल नहीं करते, तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं। विकेट में उछाल था, लेकिन ये दोनों तरफ था।”
Also Read: Kolkata Test में चोटिल होने के बाद Shubman Gill ICU में, टीम इंडिया की बढ़ीं चिंताएं
