लाखों की कार-करोड़ों का घर ,जानिए कितनी दौलत के मालिक हैं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

By Anjali Maikhuri

Published on:

Gautam Gambhir Net Worth

Gautam Gambhir Net Worth : गौतम गंभीर उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया को कई बड़ी जीत दिलाई। 2007 का T20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल उनकी करियर की सबसे यादगार पारियों में शामिल हैं। साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले गंभीर पिछले साल भारतीय टीम के कोच बने। टीम इंडिया के हेड कोच की नेटवर्थ करीब 32 डॉलर मिलियन यानी भारतीय रुपयों में 265 करोड़ रुपए हैं।

Gautam Gambhir Net Worth : BCCI से कितनी मिलती है सैलरी

Gautam gambhir

यह सवाल हर कोई जानना चाहता होगा कि आखिरी गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में BCCI से कितनी सैलरी लेते हैं। दरअसल, BCCI भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में गंभीर को सालाना 14 करोड़ रुपये की सैलरी देती है। यानी हर महीने के हिसाब से देखें तो गंभीर को 1 करोड़ 16 लाख रुपये मिलते हैं। पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को BCCI सालाना 12 करोड़ देती थी। बेहद कम लोग यह जानते है कि गौतम गंभीर को ट्रैवल बेनिफिट, 5 स्‍टार हाउस, विदेशी दौरों के लिए 21,000 रुपये का अलाउंस भी मिलता है।

Gautam Gambhir Net Worth: ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है मोटी कमाई

Gautam Gambhir

क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद भी गंभीर की ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई हैं। वह कई नामी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें Reebok , MRF, Pinnacle Speciality Vehicles(PSV), cricplay और Redcliffe Labs शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर एक विज्ञापन के लिए करीब 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। यही वजह है कि उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से भी आता है।

लग्जरी कारें और करोड़ों का घर

Gautam Gambhir Net Worth

गौतम गंभीर का लाइफस्टाइल भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें BMW 530D (74 लाख), AUDI Q5 (70 लाख), toyota corolla, Mahindra Bolero Stinger,Maruti SX4 शामिल हैं। उनका दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास ग्रेटर नोएडा के जेपी विश टाउन और मलकपुर गांव में करोड़ों के प्लॉट हैं। उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भारत के कई शहरों में फैला हुआ है, जिससे उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है.

Also Read: 15 साल बाद एक बार फिर Vijay Hazare Trophy खेलने उतरेगा भारतीय Cricket का बादशाह

Exit mobile version