मैच खत्म होने के बाद Gautam Gambhir ने खिलाड़ियों को दिया ये ऑर्डर, Gambhir का कदम बना चर्चा का विषय

Gambhir का कदम बना चर्चा का विषय
Gambhir
Gambhir का कदम बना चर्चा का विषयSource: Social Media
Published on

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी बादशाहत एक बार फिर साबित कर दी। दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को एकतरफा अंदाज में मात दी। लेकिन इस मुकाबले का असली आकर्षण मैच के बाद का सीन रहा, जब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को एक खास आदेश देकर सबको चौंका दिया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की शुरुआत टॉस के दौरान ही विवाद से हो गई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने की बजाय सीधे मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और रवि शास्त्री से हाथ मिलाना चुना। यह घटना तुरंत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और एक बार फिर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की तनावपूर्ण स्थिति सामने आ गई।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, यह लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के सामने काफी छोटा साबित हुआ। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत की। अंत में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने पारी को फिनिश कर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। यह लगातार दूसरी बार था जब भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को मात दी। मैच खत्म होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए, जिससे हाथ मिलाने की परंपरा एक बार फिर टूटती दिखी।

ठीक इसी तरह का विवाद ग्रुप स्टेज मैच के बाद भी सामने आया था। लेकिन इस बार हेड कोच गौतम गंभीर ने दखल दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया और साफ कहा अंपायर से तो मिल लो। गंभीर के इस कदम ने सबको चौंका दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैन्स इस व्यवहार को भारतीय टीम की "स्पोर्ट्समैनशिप" से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी इस घटनाक्रम से पूरी तरह हैरान रह गए .

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com