अम्पायर ने किया Gautam Gambhir को गलत आउट, कर दिया ऐसा इशारा

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। गौतम गंभीर जब भी भारतीय टीम के लिए खेलते थे तब उनका गुस्सा सबको ही पता था। अब एक बार फिर से गौतम गंभीर का गुस्सा देखने को मिला है।

बता दें कि रणजी ट्राफी के एक मैच में गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिल्ली का यह 37 साल का खिलाड़ी 50 गेंदों में 44 रन पर बल्लेबाजी कर खेल रहे थे। फिर ऐसा क्या हुआ कि गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

दरअसल फिरोजशाह कोटला में रणजी ट्राफी का मैच चल रहा है। इस मैच में हिमाचल प्रदेश के गेंदबाज मयंक डागर की गेंद पर कैच आउट की जोरदार अपील हुई है। इसके बाद अंपायर ने गेंदबाज की अपील के बाद तुरंत आउट दे दिया। जिसके बाद गंभीर को गुस्सा आ गया।

बता दें कि भारतीय टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज ने बहुत अच्छी शुरूआत की थी। और उनके खेलने से ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने वाले हैं। लेकिन एक गलत निर्णय की वजह से गंभीर को बड़ी पारी खेलने से रोक दिया।

यहाँ देखें विडियो

https://twitter.com/NaaginDance/status/1061857087758589952

Gautam Gambhir का अहम योगदान था भारत को विश्व कप में जीत दिलाने में

भारतीय टीम ने एम. एस. धोनी की कप्तानी में दो वर्ल्ड कप 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे जीते। इन दोनों जीत में Gautam Gambhir का अहम रोल था। गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 75 रन की मूल्यवान पारी खेली थी।

इस मैच में गंभीर के बाद भारत के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रोहित शर्मा (30) थे। इसी तरह वर्ल्ड कप 2011 में भी इस चैंपियन खिलाड़ी ने 97 रन की अहम पारी खेली थी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 109 रन की साझेदारी कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ऐसा है Gautam Gambhir का रिकॉर्ड

गंभीर ने अपने इंटरनैशनल करियर में अभी तक 58 टेस्ट (9 शतक, 22 हाफ सेंचुरी), 147 वनडे (11 शतक, 34 हाफ सेंचुरी) और 37 टी20 (7 हाफ सेंचुरी) खेले हैं।

गौतम गंभीर ने साल 2016 में टेस्ट टीम में वापसी जरूर की थी। लेकिन न्यू जीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेले 1-1 टेस्ट में वह टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए।

Exit mobile version